Categories
विविधा

….किसानों को मुआवजा दिया जाए

हल्की वर्षा से खराब हो जाने वाली फसलों को विशेष दर्जा देकर

किसानों को मुआवजा दिया जाए

ः सांसद श्री सुमेधानन्द सरस्वती

नई दिल्ली, 29 अप्रेल, 2015। सीकर के सांसद श्री सुमेधानन्द सरस्वती ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि संवदेनशील एवं सामान्य वर्षा से खराब हो जाने वाली फसलों को विशेष दर्जा देकर किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवजा प्रदान किया जावें, ताकि किसान को उनकी मेहनत की कीमत मिल सकें।

लोकसभा में शून्य काल के दौरान किसानों की समस्याओं पर बोलते हुए श्री सरस्वती ने राजस्थानमें प्याज आदि फसलों को असमय वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी दी और बताया कि उनके संसदीय क्षेत्रा सीकर में बड़े पैमाने पर प्याज की फसल होती है। लेकिन इस वर्ष लगातार वर्षा होने के कारण प्याज की फसल को काफी क्षति पहुंची है तथा किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

श्री सरस्वती ने बताया कि प्याज, जीरा तथा ईसबगोल ऐसी फसले है जो पकने के समय वर्षा होने से खराब हो जाती है। उन्होने ओला प्रभावित फसलों के साथ ही इन फसलों से प्रभावित किसानों को भी मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग रखी।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version