गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित किया जाय- महंत नवल किशोर

(श्री वीर शिरोमणी संघ की जन-चेतना सभा )

    श्री वीर शिरोमणी संघ द्वारा गौमाता को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने की माँग को लेकर करावल नगर चैक पर एक जन चेतना सभा का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता एवं विश्व हिन्दू परिषद् केन्द्रीय सतं मण्डल के सदस्य महंत नवल किशोर रामायणी ने कहा कि आदिकाल से हिन्दू गाय को माता के रुप मे पूजता आ रहा है गाये के दुध से अनेको नाईलाज बीमारीयों का ईलरत्राज सम्भव है। गाये की उपयोगिता का बखान करते हुऐ उन्होने कहा कि विज्ञानिको ने तो गाये के गोबर को भी अत्यंत उपयोगी बताया है। फिल्म पीके का जिर्क करते हुऐ कहा कि गाये की पीठ पर हाथ फेरने से मनुष्य की नाकारात्मक सोच दूर हो जाती है।

महंत जी ने पीके की टीम को निमंत्रण दी कि हमारी गोशाला मे आये ओर गाय की पीठ पर रोज हाथ फेरे निश्चित ही उनका दिमाग संतुलित हो जायेगा आगे से ऐसी भोंडी फिल्मे नही बनायेगें। सभा मे प्रमुख रुप से अखण्ड भारत मोर्चा के अध्यक्ष श्री संदीप आहूजा, बजरंग दल दिल्ली गोरक्षा प्रमुख श्री दीपक सिंह, श्री वीर्र िशरोमणी संघ के सरक्षक श्री गोविन्द सिंह राठौड़, अध्यक्ष श्री कमल रोहिल्ला, महामंत्री उपेन्द्र परिहार, श्री वीरेन्द्र सिंह, श्री सुखराम भट्ट, श्री संजय तोमर, श्री संतोष मिश्रा, श्री सुमित कुमार, श्री अशीष, श्री अनिल,श्री अभय आदि गणमान्य लोगो के अतिरिक्त निगम पार्षद श्रीमती उषा शास्त्री, भाजपा के श्री सतपाल सिंह, श्री जगदीश प्रधान, श्री शेखवत् भी उपस्थित थे।

Comment: