अब भारत में ही रिसर्च एंड डेवलपमेंट करेगी हीरो मोटोकार्प

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकार्प ने मॉडलों का उत्पाद विकास वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभी तक कंपनी मॉडलों का उत्पाद विकास एरिक ब्यूएल रेसिंग (ईबीआर) के साथ कर रही थी जिसने हाल ही में दिवालियापन के लिए आवेदन किया है। हीरो मोटोकार्प और अमेरिका स्थित ईबीआर 250 सीसी की मोटरसाइकिल और एक स्कूटर के विकास की प्रक्रिया में लगी थीं। हीरो मोटोकार्प के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल ने कहा ‘ईबीआर के दिवालिया होने पर हम मॉडल विकास की प्रक्रिया वापस ला रहे हैं। लेकिन हम उन उत्पादों पर सतत रूप से काम करना जारी रखेंगे। वास्तव में हम सभी काम यहां भारत में कर रहे हैं।

Comment: