प्रगति मैदान नई दिल्ली में विश्व पुस्तक मेले के अवसर पर : डॉ राकेश कुमार आर्य की पुस्तक का किया गया विमोचन

नई दिल्ली । ( अजय आर्य ) यहां प्रगति मैं आयोजित किए गए विश्व पुस्तक मेले के अवसर पर हॉल नंबर 12 ए में डायमंड पॉकेट बुक्स की ओर से डॉ राकेश कुमार आर्य की पुस्तक ‘ महिला सशक्तिकरण और भारत ‘ का विमोचन विगत 10 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर किया गया । इस अवसर पर सुश्री रिंकल शर्मा की पुस्तक ‘ उर्दू के नौ महारथी ‘ और श्री एमएम चंद्रा की पुस्तक ” विलेज ऑन सेल ‘ सहित कुल 6 पुस्तकों का विमोचन संपन्न किया।

इस अवसर पर डायमंड पॉकेट बुक्स प्रकाशन के चेयरमैन श्री नरेंद्र वर्मा उनके ज्येष्ठ भ्राता श्री श्री अमरनाथ वर्मा , पत्रकार श्री अशोक वानखेडे , लेखकगण श्री खुर्शीद आलम , श्री परवेज आलम , सुश्री रिंकल शर्मा , श्रीमती अंजू शर्मा प्रोफेसर आरपी सेठी कमाल , श्रीमती आरिफा एविस , श्री एमएम चंद्रा सहित अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा पंडित नंदकिशोर मिश्र और अनेकों गणमान्य समाजसेवी , साहित्यकार , इतिहासकार , लेखक , कवि उपस्थित रहे ।

वरिष्ठ लेखक श्री परवेज आलम और खुर्शीद आलम ने जहां इस अवसर पर उर्दू की वर्तमान भारत में उपयोगिता पर प्रकाश डाला वहीं वरिष्ठ पत्रकार श्री वानखेड़े ने हिंदी के बारे में कहा कि यही भाषा हमारे लिए इस समय संपर्क भाषा का माध्यम बन सकती है। जबकि डॉ राकेश कुमार आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी विश्व की एकमात्र ऐसी भाषा है , जिसे संसार में सबसे अधिक बोला व समझा जाता है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों में हिंदी को मान्यता मिलती जा रही है। जिससे हिंदी की लोकप्रियता में अप्रत्याशित बढ़ोतरी होती जा रही है । श्री आर्य ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का आयोजन कर श्री नरेंद्र वर्मा ने एक अच्छी पहल की है। कार्यक्रम का संचालन एमएम चंद्रा द्वारा किया गया । सभी लेखकों का परिचय कराते हुए श्री नरेंद्र वर्मा ने अपने प्रकाशन की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला जबकि श्री अमरनाथ वर्मा ने 1947 से लेकर अब तक के अपने विभिन्न संस्मरणों को सुनाकर उपस्थित विद्वानों का मार्गदर्शन किया।

Comment: