शस्त्र लाइसेंसों की जांच का काम अधर में

ग्रेटर नोएडा, तबादलों के चक्कर में शस्त्र लाइसेंसों की जांच का काम भी रुक गया है। प्रदेश सरकार ने 20 अप्रैल तक जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। सोमवार तक किसी भी थाना व कोतवाली प्रभारी ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को नहीं सौंपी है। रिपोर्ट न मिलने की वजह से डीएम भी अब तक कोई कदम नहीं उठा सके हैं। अब तीस अप्रैल तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। बता दे कि प्रदेश सरकार ने पिछले छह वर्षो में बने शस्त्र लाइसेंसों की जांच के निर्देश दिए थे। जिले में हथियार के लिए करीब साढ़े नौ हजार लाइसेंस जारी किए गए हैं। इनकी जांच की जिम्मेदारी कोतवाली और थाना प्रभारियों को सौंपी गई थी। जनपद में चार थाने व 13 कोतवाली हैं। सोमवार तक किसी भी थाना और कोतवाली प्रभारी ने अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को नहीं सौंपी। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जांच के निर्देश के समय से ही प्रदेश में तबादलों का भी दौर चल रहा है। इसका असर जांच पर पड़ा है। निर्देश के समय थाने व कोतवाली में तैनात अधिकतर प्रभारियों का तबादला दूसरे जनपदों में हो गया है। नए प्रभारियों को जांच पूरी करने में समय लग रहा है। इसके चलते निर्धारित समय पर प्रशासन को रिपोर्ट नहीं सौंपी जा सकी है। जिलाधिकारी एमकेएस सुंदरम का कहना है कि उनके पास एक भी थाने की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली और थाना प्रभारियों को 30 अप्रैल तक जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। निर्धारित अवधि में रिपोर्ट नहीं देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Comment: