राजस्थान टीम को मिला ओवर ऑल प्रदर्शन के लिए रजत पदक

60वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद तीरंदाजी प्रतियोगिता

नई दिल्ली, 27 जनवरी, 21015।

      असम के गुवाहटी में सम्पन्न 60वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते है। राजस्थान को ओवर ऑल प्रदर्शन के लिए रजत पदक प्राप्त हुआ है।

      टीम प्रभारी और राजकीय महारावल उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगरपुर के प्राचार्य श्री धन प्रकाश यादव ने बताया कि 17 से 19 वर्ष के स्कूली बच्चों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में बीकानेर के श्री जगदीश चौधरी ने 19 वर्षीय तीरंदाजी प्रतिस्पर्द्धा में लगातार दूसरे वर्ष भी अच्छा प्रदर्शन किया। श्री चौधरी ने दो पदक अपने नाम किए जिसमें एक स्वर्ण (50 मीटर) एवं एक रजत पदक शामिल है।

      19 वर्षीय टीम में श्री जगदीश चौधरी के साथ टीम में श्री निखिल पारीक, श्री राम नारायण और श्री शम्भू लाल गामोड़ शामिल थे। टीम के साथ मैनेजर श्री महेश कला सुआ, श्री गौरी शंकर पारगी, श्री नारायण लाल और श्री सुरेन्द्र भी गुवाहटी में मौजूद रहे।

Comment: