जब आपका स्मार्टफोन बन जाएगा कार की चाबी

आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता होगा कि आप कार की चाबी कही रखकर भूल जाते हैं। अब आप बेफिक्र होकर कार की चाबी को कहीं भी रखकर भूल सकते हैं। चाबी नहीं मिलने पर आपकी मदद करेगा आपका स्मार्टफोन। स्मार्टफोन आपकी कार का दरवाजा खोल देगा! ये महज ख्याली पुलाव नहीं बल्कि हकीकत है। हुंडइ के इंजीनियरों ने एक नया सिस्टम विकसित किया है, जो आपके स्मार्टफोन को कार की चाबी की तरह इस्तेमाल करने की इजाजत देगा। नई तकनीक से लैस कारें ग्राहकों के लिए बाजार में अगले दो साल के भीतर उपलब्ध होंगी। इस सिस्टम में ब्लूटूथ की जगह वायरलेस नीयर फील्ड कम्यूनिकेशन का प्रयोग किया गया है। यह आपको कार का दरवाजा बंद करने और खोलने की इजाजत देगा। बस आपको अपनी कार की खिड़की पर लगे एक छोटे टैग पर अपने स्मार्ट फोन को टच हिलाना होगा या टच करना होगा। इसके अलावा नई तकनीक में और भी कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस सिस्टम को जर्मनी में पेश किया गया है। वेबसाइट कार्सगाइड डॉटकॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक हुंडइ ने कहा कि यह सिस्टम मुख्य धारा के उपभोक्ताओं के लिए नई तकनीक विकसित करने के उद्देश्य का एक हिस्सा है।

Comment: