बालासोर रेल दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं की शान्ति हेतु सम्पन्न हुआ 108 कुंडीय वैदिक महायज्ञ

खड़गपुर।।नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर में आज प्रथम दिन 108 कुण्डीय यज्ञ का आयोजन किया गया खड़गपुर ट्रैफिक मैदान में पतंजलि योग समिति खड़गपुर पश्चिम मिदनापुर पश्चिम बंगाल की तरफ से इस आयोजन को तीन दिवसीय योग शिविर के माध्यम से शुरू किया गया 19 जून को पश्चिम बंग यज्ञ प्रभारी एवं वैदिक प्रवक्ता आचार्य योगेश शास्त्री जी द्वारा एक साथ 108 कुण्डीय यज्ञ का आरम्भ किया गया , साथ ही बालासोर रेल दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं की शान्ति हेतु एक श्रद्धाञ्जलि सभा और उनकी शान्ति कामना के लिए इस यज्ञ का आयोजन पतञ्जलि योग समिति द्वारा किया गया ।
खड़गपुर में प्रथम बार 20 जून को योग शिविर में सभी साधकों ने मिलकर 11000 सूर्य नमस्कार का भी आयोजन किया । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन मुख्य कार्यक्रम के बाद एक “योग जागरण यात्रा ” का भी आयोजन खड़गपुर में किया गया है जिससे योग के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए और लोगों को योग से जुड़ने के लिए इस यात्रा का आयोजन 21 तारीख को रखा गया है आप सभी से निवेदन है इस यात्रा में अवश्य ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लें ।
इस कार्यक्रम में मिदनापुर के जिला प्रभारी श्री गुरुपद मासन्ता, श्री चन्द्रकान्त शर्मा , श्री जयब्रत सिन्हा , श्री चरण कुमार, श्री सोमशेखर राव , श्री सूरज गोस्वामी , , किसान सेवा समिति के प्रभारी श्री आशीष मण्डल और भारत स्वाभिमान प्रभारी चन्द्रकान्त राठौर एवं अन्य गणमान्य जनों के साथ ही योग साधक गण भी उपस्थित रहे ।

Comment: