मुख्यमंत्राी को ’लार्ड गणेश‘ पुस्तक भेंट

दिवंगत कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण को दी श्रृद्धांजली

नई दिल्ली, 02 फरवरी, 2015।

आर.के. लक्ष्मण ’द अनकॉमन मेन‘ पुस्तक के लेखक डॉ. धर्मेन्द्र भंडारी ने राजस्थान की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे को अपनी नवीनतम पुस्तक ’लार्ड गणेश‘ की एक प्रति भेंट की है।

डॉ. भंडारी ने जयपुर में एक अस्पताल के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे को अपनी पुस्तक ’लार्ड गणेश’ भेंट करते हुए इसके अंतिम पृष्ठ पर अमेरिका के राष्ट्रपति श्री बराक ओबामा पर आर.के. लक्ष्मण द्वारा बनाये स्केच और उस पर श्री ओबामा की हस्तलिखित टिप्पणी ’’लक्ष्मण, धन्यवाद आपने मेरे कान बिल्कुल सही तरीके से बनाये है‘‘ को दिखाया।

इस मौके पर डॉ. भंडारी ने मुख्यमंत्राी को बताया कि उनकी लिखी हर पुस्तक में दिवंगत लक्ष्मण के बनाये स्केच प्रमुखता से प्रकाशित हुए है। उन्होंने बताया कि लक्ष्मण को राजस्थान से विशेष प्रेम एवं लगाव था।

मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे ने दिवंगत आर.के. लक्ष्मण को अपनी श्रृद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि हम बचपन से अब तक उनके बनाये कार्टून देखते आ रहे है। वे दुनियाभर में विख्यात थे और अपनी कला के फन में सिद्धहस्त कलाकार एवं बेजोड़ कार्टूनिस्ट थे। उनके निधन से हुई क्षति अपूरणीय है।

Comment: