आर्ष विद्या के अध्ययन केंद्र गुरुकुल पौंधा में चतुर्वेद पारायण यज्ञ संपन्न

ओ३म्

गुरुकुल पौंधा उत्तराखण्ड की राजधानी में स्थित वैदिक अध्ययन अध्यापन का एक मुख्य केन्द्र है। यह महर्षि दयानन्द प्रणीत पद्धति पर चल रहा है। जून सन् 2000 में इसकी स्थापना स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती जी ने की थी। विगत 21 वर्षों में गुरुकुल ने कई क्षेत्रों में अनेक उपलब्धियां अर्जित की हैं। अनेक बड़े बड़े विद्वान भी गुरुकुल से जुड़े रहे हैं। इन विद्वानों में हम पं0 राजवीर शास्त्री, डा. रघुवीर वेदालंकार, पं. वेदप्रकाश श्रोत्रिय, डा. ज्वलन्तकुमार शास्त्री, डा. धर्मवीर जी अजमेर, डा. सोमदेव शास्त्री मुम्बई, स्वामी धर्मेश्वरानन्द सरस्वती आदि मुख्य हैं। हमारा सौभाग्य रहा है कि हम गुरुकुल के सभी वार्षिक उत्सवों में सम्मिलित हुए हैं।

गुरुकुल का उत्सव प्रत्येक वर्ष जून महीने के प्रथम रविवार व उससे पूर्व के दो दिनों को जोड़कर तीन दिवसों का आयोजित किया जाता है। इस वर्ष यह उत्सव 4 जून से 6 जून 2021 को आयाजित किया जाना था। इस समय उत्तराखण्ड में कोरोना का तीव्र प्रभाव है। अतः गुरुकुल के उत्सव को निरस्त कर दिया गया है। इसके विकल्प के रूप में गुरुकुल के ब्रह्मचारी व आचार्य मिलकर चतुर्वेद पारायण यज्ञ कर रहे हैं। यह यज्ञ नव वर्षारम्भ के दिन दिनांक 13-4-2021 को आरम्भ किया गया था। इस यज्ञ की पूर्णाहुति दिनांक 6-5-2021 को होगी। यदि दिन गुरुकुल के वार्षिकोत्सव का समापन दिवस है। हम गुरुकुल के आचार्य जी व सहयोगी बन्धुओं को इस यज्ञ को आयोजित करने के लिए बधाई देते हैं।

कोरोना के कारण गुरुकुल की सभी बाह्य गतिविधियां ठप्प हैं। कोरोना का डर बना हुआ है। कोई कहीं आ जा नहीं रहा है। इस स्थिति में आर्य भाई व बहिनों व गुरुकुल प्रेमियों का कर्तव्य है कि गुरुकुल की मुक्त हस्त से दान देकर सहायता करें। हम गुरुकुल को दान देने हेतु उनके बैंक खाते का विवरण नीचे प्रस्तुत कर रहे। आर्यबन्धु इस विवरण का प्रयोग कर सकते हैं। गुरुकुल को दिया गया आपका सहयोग आयकर अधिनियम धारा 80 जी के अन्तर्गत छूट प्राप्त है।

गुरुकुल के बैंक खाते का विवरणः

Bank Account in the Name : Shrimad Dayanand Vedarsh Mahavidyalaya Nyas
Account No. : 055202000001470
IFSC code No- IOBA0000552
Bank Name – Indian Overseas Bank
Branch – Kanwali Branch, 305, Phase-II,
Vasant Vihar,
Dehradun (U.K.)-248006

सहयोग प्रेषित करने वाले बन्धु सहयोग प्रेषित करने के पश्चात् मोबाइल नम्बर 9411106104, 9411310530, 8810005096 पर व्हटशप अथवा दूरभाष पर अवश्य सूचित करें जिससे गुरुकुल द्वारा उन्हें रसीद प्रेषित करने में सुविधा होगी।

ईश्वर से हमारी प्रार्थना कि वह किसी प्रकार से कोरोना रोग को शीघ्र समाप्त करा दें जिससे गुरुकुल सहित सभी देशवासी पूर्ववत् सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें।

-मनमोहन कुमार आर्य

Comment: