GNIOT में आगामी 29 जून को होगी ‘ जातीय संघर्षों में टूटा भारतीय हिंदू समाज’ विषय पर आर्य प्रतिनिधि सभा की विचार गोष्ठी
ग्रेटर नोएडा। (अजय कुमार आर्य) GNIOT में आगामी 29 जून को ‘ जातीय संघर्षों में टूटा भारतीय हिंदू समाज’ विषय पर आर्य प्रतिनिधि सभा की विचार गोष्ठी की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद गौतम बुद्ध नगर के भाषा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आर्य सागर ने बताया कि इस संबंध में उपरोक्त संस्थान के अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता से संगठन के यशस्वी अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार आर्य के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधिमंडल मिला है। जिन्होंने उपरोक्त दिनांक को स्थान उपलब्ध कराने पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य समाज के वैदिक विद्वान और संन्यासी देवमुनि जी महाराज द्वारा की जाएगी। बैठक में वक्ताओं के रूप में कई लोगों के उपस्थित होने की संभावना है। जिनमें आर्य समाज के युवा क्रांतिकारी नेता गौतम खट्टर, डॉ विवेक आर्य, वैदिक विद्वान डॉ देव शर्मा वेदालंकार और आचार्य अंकुर के साथ-साथ संगठन के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार आर्य के नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश गुप्ता उपस्थित रहेंगे।
ब्रह्मचारी आर्य सागर ने बताया कि इस समय भारतीय हिंदू समाज को जिस प्रकार कमजोर करने के लिए जातिवादी संगठन तेजी से अस्तित्व में आते जा रहे हैं और एक दूसरे की टांग खींचकर या महापुरुषों पर लांछन लगाकर उन्हें अपयश का भागी बना रहे हैं वह स्थिति निश्चय ही बहुत दुखद है। इसी के दृष्टिगत आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद गौतम बुद्ध नगर ने आर्य समाज की पुरानी परंपरा पर काम करते हुए इस विषय को अपने एजेंडा में लेने का निर्णय लिया है। जिससे कि बहुसंख्यक हिंदू समाज को कमजोर करने वाली राष्ट्र विरोधी शक्तियों का भंडाफोड़ किया जा सके। श्री आर्य ने कहा कि आर्य समाज ने प्रारंभ से ही हिंदू एकता पर बल दिया है । आर्य समाज का व्यापक दृष्टिकोण रहा है। जिसे अब इसका वही स्वरूप प्रदान करना हमारी प्राथमिकता रहेगी। जिससे कि सनातन के सभी अंगों को साथ लेकर चलने और उसका नेतृत्व करने में आर्य समाज अपना योगदान दे सके।
