दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाला डीएनडी पुल टोल मुक्त हो

DND Toll कंपनी अर्थात NOIDA TOLL Bridge Corporation Limited भ्रष्ट IASअधिकारिओ द्वारा बनायी गयी एक कंपनी है जो टोल बसूलने के नाम पर जनता को लूट रही है वर्ष 2001 मे 408 करोड़ रुपये मे तैयार पुल एवं पिछले 14 वर्षो मे 690 करोड़ की कमाई के बावजूद आज यह टोल कंपनी अपना घाटा 2955 करोड़ रुपये दिखा रही है हर वर्ष ट्रेफिक बढ़ने के साथ इस कंपनी की टोल की दरे बढ़ रही है एवं साथ ही कंपनी का घाटा भी बढ़ रहा है

         वर्ष 2012-13 के मुकाबले वर्ष 2013-14 मे कंपनी के अनुसार ट्रेफिक कम हो गया है टोल की   दरे बढ़ाने वाली 3 सदस्य कमेटी मे दो सदस्य टोल कंपनी के है व एक सदस्य नोएडा अथॉरिटी का है अर्थात कंपनी जनता से पैसे लूटे और जनता का कोई नियंत्रण न हो ?  जो भ्रष्ट IASअधिकारी इस समझौते मे सरकार की तरफ से शामिल रहे वही अधिकारी आज रिटायर होने के पश्चात आज इस कंपनी के निदेशक बने हुए है जिस तरह से East India Company के कुछ मुट्ठी भर अधिकारी देश की भोली भाली जनता को सैकड़ो वर्ष तक लूटते रहे ठीक उसी तरह से इस कंपनी को देश की जनता को लूटने का सैकड़ो वर्ष का ठेका दे दिया गया है जिसकी कोई समय सीमा नहीं है !

         आपसे अनुरोध है कि जनता के हितो को ध्यान मे रखते हुए इस डीएनडी टोल के समझौते को रद किया जाए व डीएनडी टोल मुक्त किया जाए ! अगर हमारी माँग अगले 15 दिनो मे नहीं मानी जाती है तो हमारी संस्था अन्य संस्थाओ , राजनैतिक दलो व जागरूप नागरिकों के साथ मिलकर एक बड़ा जन आंदोलन शुरू करेगी   ।  

ज्ञापन को देने वालों मे मुख्य रूप से मौलिक भारत के अनुज अग्रवाल ,कर्नल सुधीर कुमार,राजेश गोयल,संजय शर्मा,मृतुंजय कुमार,उमेश चंद गौर,अमित कुमार भाटी,कैप्टन रोहित कपूर,पंकज गोयल  आदि थे!

                                   

Comment: