कोरोना विशिष्ट सेवा सम्मान 2020 से सम्मानित हुए खरकड़ा गांव के डॉक्टर कुलबीर बेनीवाल

विशेष संवाददाता

महम :- सुमेर सिंह आर्य संस्थान के अध्यक्ष डॉ० कुलवीर बैनीवाल जी हुए सम्मानित । आपको बता दे कि कुलवीर बैनीवाल जी रोहतक जिले के खरकड़ा गांव में जन्मे है । वे छोटी उम्र से ही समाजसेवा के कार्यों में संलग्न हैं । अब वे अपनी संस्थान के माध्यम से देश के 7 राज्यों में सेवा दे रहे हैं । आजकल कोरोना वायरस के चलते जो प्रवासी मजदूर भाई-बहन अपने घर से दूर शहर में फंस गए थे उनके लिए भोजन की व्यवस्था करवाई तथा सूखा राशन भी उपलब्ध करवाया । ऐसे ही उनकी संस्था जहाँ-जहाँ कार्य कर रही हैं उन सभी कार्यकर्ताओं पर डॉ० कुलवीर बैनीवाल को नाज है । लॉकडाउन के चलते रोहतक की संस्थाओं की एक कमेटी बनाई गई जिसमें सुमेर सिंह आर्य संस्थान को रोहतक के वार्ड नं 1 की जिम्मेदारी दी गयी ।

आपको बता दे कि सुमेर सिंह आर्य संस्थान के अध्यक्ष डॉ० कुलवीर बैनीवाल जी ने वार्ड नं०3 की जिम्मेवारी को भी उठाया व वहां पर टीम के साथ कार्य किया । उनकी ऐसे कार्यों को देखते हुए निर्विकल्पा फाउंडेशन ने डॉ० कुलवीर बैनीवाल को “कोरोना विशिष्ट सेवा सम्मान-2020” से नवाजा गया । उनको एक और प्रशंसा-पत्र आजतक न्यूज़ गुरुग्राम द्वारा भी दिया गया । जैसे ही उनके इस सम्मान की सूचना योगशिक्षिका सोनिया आर्या जी, योगा फ़ॉर यू के डायरेक्टर श्री रवि खंडेलवाल जी, जोगेंद्र कटारिया जी, राजस्थान अध्यक्ष श्री वीरेंद्र वर्मा जी, माँ फाउंडेशन की अध्यक्षा व सुमेर सिंह आर्य संस्थान की ब्रांड एंबेसडर श्रीमती लक्ष्मी मिश्रा जी , श्री जगमोहन जी (ASI), श्रीमती नमना अहलावत जी(ASI) , उड़ान वेलफेयर ट्रस्ट की उपाध्यक्षा श्रीमती हिना माथुर जी , सफर आपके साथ न्यूज़ के एडिटर श्रीमान इम्तियाज अहमद जी व शब्दशिला परिवार के डायरेक्टर श्री दीपक बंसल जी व चीफ एडिटर श्री वीरेंद्र सैनी जी, उगता भारत समाचार पत्र के एडिटर श्रीमान राकेश कुमार आर्य जी आदि सभी के उनको बधाई दी व भगवान से आशीष की कि वे समाज के कार्यों में ऐसे ही योगदान देते रहें व आगे बढ़ते रहे । सुमेर सिंह आर्य संस्थान के अध्यक्ष डॉ० कुलवीर बैनीवाल जी ने सभी साथी सज्जनों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है ।

Comment: