योगी की गोद में बैठ अस्थाई मंदिर गए रामलला

हिन्दू नवसम्वत 2077 चैत्र नवरात्रि के पहले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि परिसर से रामलला की मूर्ति को निकालकर एक अस्थायी मंदिर में चाँदी के सिंहासन पर विराजमान कर दिया। भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा होने तक रामलला की मूर्ति को इसी अस्थायी मंदिर में रखा जाएगा। इस दौरान सीएम योगी ने मंदिर निर्माण के लिए राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को 11 लाख का चेक भी भेंट किया।

मंगलवार(मार्च 24) शाम को ही तय कार्यक्रम के मुताबिक योगी अयोध्या पहुँच गए थे। तड़के 3 बजे रामलला की मूर्ति को गोद में लेकर सीएम योगी ने अस्थायी मंदिर में 9.5 किलो चाँदी के सिंहासन पर पूरी मंत्रोच्चार के साथ विराजमान कर दिया। अब भव्य राम मंदिर का निर्माण मूल ‘गर्भगृह’ में किया जाएगा। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या मंदिर निर्माण का आह्वान करती है। मंदिर निर्माण के मद्देनजर पहला चरण पूरा हो गया है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम त्रिपाल से नए आसन पर विराजमान हो गए हैं।

Comment: