सीएसआर के तहत निर्मित महिला-पुरुष प्रसाधन एवं प्याऊ का उद्घाटन

ब्यूरो कार्यालय, विद्युतनगर अम्बेडकरनगर, एनटीपीसी टांडा द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व सामुदायिक विकास के अंतर्गत टांडा बस स्टेशन में नवनिर्मित महिला-पुरुष प्रसाधन, प्याऊ एवं नवीनीकृत भवन का उद्घाटन श्री नरेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी, टांडा द्वारा संपन्न किया गया।

उद्घाटन के पश्चात श्री सिंह ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आम जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी-टांडा प्रबंधन द्वारा अत्यंत कम समयावधि में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रसाधन, पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था तथा बस स्टैंड भवन का सुन्दर एवं आकर्षक नवीनीकरण किया जाना प्रशंसनीय है। उन्होंने बस स्टैंड में यात्रियों के बैठने के लिए नवनिर्मित सीमेंटेड बेंच एवं पक्की फर्श, भवन एवं यात्री शेड की मरम्मत तथा रंगाई-पुताई के माध्यमों से किए गए सौंदर्यीकरण पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सभी लोगों से इन संसाधनों का सदुपयोग करने तथा इसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने की अपेक्षा की। उद्घाटन के मौके पर मौजूद उ0प्र0 परिवहन निगम अकबरपुर के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक श्री वी0के0 लोहानी ने भी टांडा बस स्टेशन का कायाकल्प किए जाने पर खुशी का इजहार किया है।

  इस अवसर पर एनटीपीसी टांडा के विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) श्री विनय कुमार शर्मा ने कहा कि एनटीपीसी टांडा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत समाज के जरूरतमंद लोगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुॅंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। श्री शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही बस स्टेशन टांडा एवं बस स्टेशन अकबरपुर, टांडा तहसील, टांडा चैक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा, थाना अलीगंज, थाना इब्राहिमपुर, इल्तिफातगंज चैक एवं इल्तिफातगंज घाट पर सोलर हाईमास्ट एलईडी लाइट संस्थापित कर दिया जाएगा ताकि आम जनता को असुविधाओं का सामना न करना पड़े।

   उद्घाटन के अवसर पर एनटीपीसी टांडा के वरिष्ठ प्रबंधक (मा0सं0) श्री आर0बी0 सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) श्री एम0सी0 यादव, सहायक प्रबंधक (राजभाषा) श्री ओम प्रकाश एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Comment: