संसद में राजस्‍थान की चर्चा

parliament.लोक सभा में श्री बिरला ने उठाया कोटा में

आई.आई.टी. और ए.आई.पी.एम.टी परीक्षा केन्द्र स्थापित करने का मुद्दा

नई दिल्ली, 31 जुलाई, 2014। लोकसभा में शून्य काल के दौरान कोटा के सांसद श्री ओम बिरला ने केन्द्रीय मानव संशाधन विकास मंत्रालय से कोटा में आई.आई.टी. और ए.आई.पी.एम.टी. की प्रवेश परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्र खोलने की माँग रखी।
श्री बिरला ने कोटा में उक्त राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के परीक्षा केन्द्र स्थापित करने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राजस्थान का कोटा शहर देश का एकमात्रा ऐसा शहर है जहाँ प्रति वर्ष दो लाख से अधिक छात्रा एवं छात्राएं मेडिकल और आई.आई.टी. की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं तथा यहाँ से हजारों छात्रा-छात्राएं प्रतिवर्ष इन परीक्षाओं के माध्यम से चयनित भी होते हैं।

श्री बिरला ने कहा कि इन विद्यार्थियों को अपनी प्रवेश परीक्षा देने के लिए कोटा से बाहर 250 से 300 कि.मी. दूर जयपुर और उदयपुर जाना पड़ता है। इससे प्रति वर्ष लाखों विद्यार्थियों का बहुमूल्य समय एवं धन खर्च होता है।
श्री बिरला ने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया कि आई.आई.टी एवं ए.आई.पी.एम.टी. जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए प्रवेश परीक्षा केन्द्र, कोटा में स्थापित किया जाए ताकि लाखों विद्यार्थियों के हितांे एवं भविष्य को भी सुरक्षित किया जा सके।

Comment: