फायरफॉक्स ने रिलीज किया इंस्टेंट मैसेजिंग फीचर

वेब ब्राऊजर निर्माता मोजिला ने डेस्कटॉप और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फायरफॉक्स 41 रिलीज किया है। यह पहला ब्राऊजर है, जिसमें इंस्टेंट मैसेजिंग का फीचर भी मिलेगा। यह नया फीचर विंडोज, मैक और लिनक्स यूजर्स को मिलेगा। हैलो वीडियो कॉल के माध्यम से आप इसका इंस्टेंट मैसेंजर उपयोग कर सकते हैं। फायरफॉक्स के नए अपडेट में ब्राऊजर पर प्रोफाइल सेट करने की सुविधा भी दी गई है।

वहीं इसके एंड्रॉयड वर्जन में यूजर एक ही समय पर अलग-अलग सर्च इंजन का प्रयोग भी कर सकते हैं। इसमें पहले से बेहतर बुकमार्क डिटेक्शन दिया गया है ताकि डुप्लीकेट बुकमार्क से बचा जा सके।

प्रोफाइल मैनेजमेंट

फायरफॉक्स 41 में यूजर्स अपने अकाउंट के लिए प्रोफाइल पिक्चर भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए अकाउंट मैनेजेंट स्क्रीन पर क्लिक करना होगा तथा इसके बाद अकाउंट पिक्चर को चुनना होगा।

इसके बाद फोटो अपलोड करने का विकल्प मिलेगा। यहां पर यूजर वेबकैम से, कम्प्यूटर पर सेव इमेज या फिर ग्रैवतार को भी चुन सकते हैं। यूजर्स तस्वीर को रोटेट, जूम और रिपोजिशन भी कर सकते हैं।

Comment: