एसडीएम सौम्या पांडे ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

मोदीनगर (संवाददाता )। खेल और खिलाड़ी किसी भी सभ्य समाज की शान होते हैं। उन्हें सम्मानित करके प्रत्येक सभ्य समाज अपने आप में गौरवान्वित अनुभव करता है । यही कारण है कि तहसील क्षेत्र के गांव पतला स्थित स्टेडियम में नेहरू युवा केंद्र आयोजित दो दिवसीय अंतर युवा मण्डल ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। <img class="i-amphtml-intrinsic-sizer" alt="" role="presentation" aria-hidden="true" src="data:image/svg+xml;charset=utf-8,” style=”font-family: Roboto, “Helvetica Neue”, sans-serif; max-width: 100%; display: block !important;”>
खेल प्रतियोगिता के दौरान एसडीएम सौम्या पांडे ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का खेलों में अधिक रूचि रहती है। किंतु आयोजक तथा संसाधन न होने के चलते ग्रामीण युवाओं की खेल प्रतिभा अक्सर दम तोड़ दिया करती है। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कराई जा रही खेल प्रतियोगिताओं की सराहना करते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों के भीतर आत्मविश्वास का निर्माण होगा। <img class="i-amphtml-intrinsic-sizer" alt="" role="presentation" aria-hidden="true" src="data:image/svg+xml;charset=utf-8,” style=”font-family: Roboto, “Helvetica Neue”, sans-serif; max-width: 100%; display: block !important;”>खेल प्रतियोगिता में कबड्डी और वॉलीबाल के मैच हुए। कबड्डी में गांव रेवड़ी की टीम ने गांव ढींढार की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि वॉलीबाल मैच में पतला की ए टीम ने पतला की ही बी टीम को परास्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर नेयुकें के जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा, मुकुंद वल्लभ शर्मा, सनोबर खान उर्फ सोनू, विकास कुमार, उदय, रजत, संजय, सुमित, नीतीश, दया, रजापुर पवन त्यागी, संध्या, राजू, अक्षय, सचिन आदि मौजूद थे

Comment: