…….असमय वर्षा एवं ओलावृष्टि की रिपोर्ट दी

सांसद श्री चांदनाथ ने प्रधानमंत्री, केन्द्रीय वित्त मंत्री एवं कृषि मंत्री से भेंट कर राजस्थान में असमय वर्षा एवं ओलावृष्टि की रिपोर्ट दी

नई दिल्ली, 19 मार्च, 2015। अलवर सांसद महन्त चाँदनाथ योगी ने गत दिनों प्रधानमंत्री, केन्द्रीय कृषि मंत्री व केन्द्रीय वित्त मंत्री से मिलकर राजस्थान विशेषकर अपने निर्वाचन क्षेत्र अलवर में हुई असमय वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसलों की भारी तबाही के बारे में अवगत करवाया है और प्रदेश को विशेष आर्थिक पकैज देने की मांग रखी है। उन्होंने बताया कि विशेेष केन्द्रीय दल शीघ्र ही प्रदेश के दौरे पर आकर फसलों को हुई क्षति का आंकलन कर अपनी रिपोर्ट केन्द्र सरकार को भेजेगा।

सांसद महन्त चाँदनाथ योगी ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के अलवर, रामगढ़, नौगाँव, चौमा, तिलवाड़, खॉनपूर, खेडा, मिलकपुर, माणकी, मालपुर, अलावड़ा, चिड़वाई, गोविन्दगढ़, ईन्दपुर बडौदामेंव, नैनापुरगाँव राजगढ़, कठुमर लक्ष्मणगढ़, मालाखेड़ा, बांरा व छिलोडी गाँव, गोलकाबास, टेहला, रैणी, थानागाजी, बानसूर, बहरोड़, मांढण, बर्डोद, नीमराना, शॉहजाहपुर, तिजारा कोटकासिम के 30 गाँवो, कस्बों व ढाँणियों में हुए ओला वृष्टि व बरसात के बारे में प्रधानमंत्री, केन्द्रीय वित्त मंत्री और कृषि मंत्री को अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि अलवर जिले के क्षेत्रीय विधायक, श्री धर्मपाल चौधरी, श्री बनवारी लाल सिंघल, श्री ज्ञानदेव आहूजा, श्री रामहेत यादव, श्री मास्टर मामन यादव, श्री जयराम जाटव, डॉ जसवन्त सिंह के साथ ही जिला कलेक्टर श्री एम0 पी0 स्वामी, उच्च कृषि अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री इंद्रजीत सिंह और सुनिता मीना आदि से क्षेत्र में हुए नुकसान की जानकारी ली है और बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा फसलों से हुए नुकसान के आंकलन की रिर्पोट प्राप्त कर किसानों को मुआवजा राशि दिलवाने की कार्यवाही शीघ्र ही की जाएगी।

Comment: