डॉ श्री कृष्ण सिन्हा संस्थान ने दी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि

जमशेदपुर । भारत के महान नेता श्री अरुण जेटली जी के आकस्मिक निधन पर डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान ने एक शोक सभा का आयोजन किया । जिसमें उपस्थित वक्ताओं ने अपने विचार रखे ।
संस्थान के महासचिव श्री हरि बल्लभ सिंह ‘ आरसी ‘ जी ने कहा कि आज भारत ने अपने एक महान सपूत को खो दिया है । इससे इस देश को जो क्षति हुई है वह अपूरणीय है ।इस शोक सभा में हिंद बलोच फोरम जमशेदपुर के महासचिव धर्म चंद्र पोद्दार ने कहा कि श्री अरुण जेटली जी विद्यार्थी परिषद में बहुत ही सक्रिय रहे बाद में जनसंघ में आए और वहां कई दायित्वों का निर्वाह किया । जब जनता पार्टी बनी तो जनता पार्टी में भी इनको बड़े रूप में संगठन का पूरा भार दिया गया था । जिसका निर्वाह इन्होंने सभी स्थानों पर बहुत ही अच्छे तरीके से किया था । अभी के समय में भी उन्होंने दो – दो प्रधानमंत्री के कार्यकाल में अपनी सेवाएं इस राष्ट्र को दी थी ।
इनके निधन से इस देश को भारी क्षति हुई है । इनकी कार्यशैली से हमें सीख लेने की आवश्यकता है । इस शोक सभा में अनेक संगठनों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से जमशेदपुर सिटीजन फोरम , अखिल भारतीय संस्कृति मूलक विचार मंच , गंगा महासभा , वीर सावरकर फाउंडेशन , हिंद बलोच फोरम जमशेदपुर , के नाम मुख्य रूप से सम्मिलित हैं ।
इस शोकसभा में उपस्थित सभी संगठनों के पदाधिकारियों , सदस्यों एवं नगर के गणमान्य लोगों ने सभा के अंत मे 2 मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।शोक सभा में मुख्य रूप से श्री हरि बल्लभ सिंह आरसी जी के अलावे धर्म चंद्र पोद्दार , डॉ श्याम लाल पांडेय , चंद्रकांत जी , डॉ अंगद तिवारी , अरविंदर कौर , हरप्रीत कौर , मंजू देवी , जगदीश प्रसाद , महेंद्र मोहन साहू , सरिता सिंह , अंजना कुमारी , सीमा पांडेय , सुरेश भालोटिया , धर्म चंद सावा , लोकनाथ लोधा , कमल अग्रवाल , राजनारायण अग्निहोत्री , ललिता देवी , दीपक कुमार , पी के श्रीवास्तव , श्याम सुंदर मिश्र , संतोष कुमार , रागिनी देवी , नमीता सिन्हा , ज्योति कुमारी , राजदेव सिन्हा , कैलाश नाथ गाजीपुरी , उमेश चतुर्वेदी , फ़क़ीर चंद अग्रवाल एवम अन्य सम्मिलित थे ।
यह जानकारी डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान की ओर से जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।

Comment: