लीची खाने से मौत हो सकती है

lichi

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में हाल ही में घटी एक घटना ने बहुतों को माथे पर बल ला दिया जहां 7 बच्चों की मौत का कारण लीची में मिला अज्ञात वायरस बना। लीची सिंड्रोम एक संक्रमण है जो वायरस के कारण होता है क्योंकि लीची गर्मियों का फल है इसलिए वायरस फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। ज्ञात रहे कि घटना में मरने वाले बच्चों की आयु 2 से 4 के बीच बताई जा रही है।

स्वास्थ्य खराब होने के बाद बच्चों को मालदा मैडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां बच्चों की ज्यादा हालत खराब होने के कारण 7 बच्चें काल के गाल में समा गये। अस्पताल के वाइस प्रिंसीपल व अधीक्षण अधिकारी एम.ए. राशिद ने बताया कि यह वायरल सिंड्रोम 2012 से दुर्लभ रूप धारण करता जा रहा है। इसके अलावा वैज्ञानिक जांच में पाया गया कि यह वायरस सूजन के बाद मस्तिष्क पर असर करता है।

चंद्र मणि चौहान फेसबुक से

Comment: