बाबरी मस्जिद गिराने में मुलायम, आडवाणी का हाथ

लखनऊ। केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर नए सिरे से हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि बाबरी मस्जिद गिराने के लिए मुलायम ने लालकृष्ण आडवाणी के साथ मिलकर साजिश रची। अपने ताजा सनसनीखेज बयान उन्होंने कहा कि अक्टूबर, 1990 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हिन्दू-मुसलमानों को लड़ाने में जुटे थे। वर्मा ने कहा कि आडवाणी ने यह कहते हुए रथयात्रा शुरू की थी कि 30 अक्टूबर 1990 को विवादित ढांचे पर शिलान्यास होना है। लेकिन रथयात्रा का इरादा वहां शिलान्यास करना नहीं था बल्कि यूपी के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के साथ मिलीभगत कर विवादित ढांचे को गिराना था।

बेनी ने दावा किया कि आडवाणी, विनय कटियार और अन्य लोगों को जिस अतिथि गृह में हिरासत में रखा गया था, वहां मुलायम सिंह यादव बाद में उनसे मिलने गए।

इस बैठक में यह फैसला किया गया कि कारसेवकों को विवादित ढांचे के समीप जाने और पूजा-पाठ की अनुमति दी जाएगी।

Comment: