शिंदे इस्तीफा दें:चक्रपाणि

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने कहा है कि पाक के गृहमंत्री रहमान मलिक ने भारत में तीन दिन रहकर भारतीय नेतृत्व को जिस प्रकार चकमा दिया और वह भारत की सर जमीं पर खड़े होकर 26/11 की तुलना बाबरी मस्जिद विध्वंस से करके गया है, उससे भारतीय नेतृत्व की कमजोरी का पता चलता है। स्वामी जी महाराज ने कहा है कि मुंबई हमलों के सूत्रधार हाफिज सईद को देश की संसद में श्री या मिस्टर कहकर संबोधित करने वाले देश के गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे नही जानते कि आतंकवादी को किस भाषा में संबोधित किया जाता है। इसलिए उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नही है। उन्होंने कहा कि देश के प्रति शत्रुभाव रखने वाले लोगों के प्रति नेताओं का ऐसा व्यवहार निंदनीय होता है।

Comment: