वेदों में ईश्वर के अनेक नाम हैं

● वेदों में ईश्वर के ऐसे-ऐसे अनेक नाम हैं ! ●
● In Vedas we find such amazing names for the most wonderful God ! ●
[Ref: Maharshi Dayananda’s book ‘Aaryaabhivinay’, part I, presented here by: Bhavesh Merja]
● मघवन् = सर्वशक्तिमन् = Mighty Lord, Omnipotent.
● अद्भुतः = अत्यन्त आश्चर्यरूप = Most wonderful.
● विश्वाहापः = (विश्वाहाः + आपः) = विश्व के हन्ताओं से रक्षा करनेवाला = विश्व के हन्ता अर्थात् दुःख देने वाले को नष्ट करने वाला = Exterminator of those who are inimically inclined towards the world and injure it.
● गयस्फान = प्रजा, धन, जनपद और सुराज्य का बढ़ाने वाला = Increaser of our progeny, wealth and Advancer of the happiness of our native habitations and our realms.
● अमीवहा = शरीर, इन्द्रिय जन्य और मानस रोगों का हनन अर्थात् विनाश करने वाला = Dispeller of all our corporal and mental ills.
● दस्युहा = दुष्ट पापी लोगों का हनन करने वाला = Exterminator of all the wicked.
● भीमः = आपकी न्याय आज्ञा को छोड़ने वालो पर भयंकर भय देने वाला = Striker of formidable terror in those who go against His low of righteousness.
● सहस्रचेताः = सहस्रों विज्ञानादि गुणवाले = Possessor of innumerable greater attributes like the knowledge etc.
● शतनीथः = सैंकडों असंख्यात पदार्थों की प्राप्ति कराने वाला = Having power to lead His righteous devotees on to the acquisition of numberless possessions.
● विभावसुः = सत्य – स्वप्रकाशैकधनमय = Great and Incomparable by the unassailable lustre of His self-effulgent Being.
● कम् = सबके सुखकारक और सुख-स्वरूप = Imparter of Bliss to all.
● सत्पतिः = सत्पुरुषों का प्रतिपालन करने वाला = Protector of righteous persons.
● कविक्रतुः = (कविः = सबको देखने वाले = सर्वदृक् = All-seer, Seer of all, ; क्रतुः = सब जगत् के जनक) = Maker of the whole universe.
● अंगिरः = प्राणप्रिय = Dear as our very life.
● बृहद्भानो = महा तेज = Great and Divine Sun.
● चित्रश्रवस्तमः = आश्चर्य श्रवणादि, आश्चर्य गुण, आश्चर्य शक्ति, आश्चर्य रूपवान् और अत्यन्त उत्तम = Possessing wonderful audition (power of hearing and listening) and other faculties.
● अभिश्रीः = सबका निधि (शोभाकारक) = The Store of glory and Imparter of beauty to all things beautiful.
(द्रष्टव्य : महर्षि दयानन्द रचित ‘आर्याभिविनय’, प्रथम प्रकाश:)
●●●

बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।