मोदी सरनेम की सूची और राहुल गांधी

अभिनय आकाश

रिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि यह कदम और कुछ नहीं बल्कि भाजपा की ओर से राजनीतिक प्रतिशोध था और कांग्रेस उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने की योजना बना रही है ताकि अयोग्यता के आधार को खत्म किया जा सके।

संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के कुछ घंटों बाद राहुल गांधी ने आखिरकार इस मामले के बारे में बात करते हुए कहा कि वह भारत की आवाज के लिए लड़ने के लिए कोई भी कीमत चुकाएंगे। इससे पहले दिन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि यह कदम और कुछ नहीं बल्कि भाजपा की ओर से राजनीतिक प्रतिशोध था और कांग्रेस उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने की योजना बना रही है ताकि अयोग्यता के आधार को खत्म किया जा सके। राहुल पर मानहानि से जुड़े करीब 6 मामले अभी भी चल रहे हैं। अधिकांश केसों की सुनवाई गुजरात की अदालतों में चल रही है। आइए इसे विस्तार से जानते हैं।

ऐसे मामले जिनमें राहुल ज़मानत पर हैं या केस चल रहा है

राहुल गांधी नैशनल हेरल्ड केस में जमानत पर हैं। इसमें 2015 में सोनिया गांधी को को भी जमानत मिली है।

2019 में राहुल गांधी को अहमदाबाद की अदालत ने मानहानि के मामले में जमानत दी थी। यह मामला अहमदाबाद को-ऑपरेटिव बैंक ने दायर किया था।

एक आरएसएस वर्कर की ओर से दायर मामले में साल 2019 में मुंबई की अदालत ने मानहानि के मामले में जमानत दी है।

महाराष्ट्र की भिवंडी कोर्ट ने आरएसएस वर्कर की ओर दायर केस पर नवंबर 2016 में जमानत दी है।

गुवाहाटी कोर्ट ने सितंबर 2016 में राहुल को आरएसएस की ओर से दायर केस में बेल दी है। यह मामला साल 2015 का है।
नवंबर 2022 में सावरकर को लेकर राहुल के बयान पर ठाणे में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Comment: