सैमसंग एस-4 वाटरप्रूफ मोबाइल, पानी में भी खींचेगा फोटो

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने अपने एस-4 की ऑफिशियल अनांउंसमेंट केसाथ इंटरनेशनल मोबाइल मार्किट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने का इरादा भी साफ कर दिया है। सैमसंग एस-4 में वाटरप्रूफ फोन होने के साथ साथ कई अन्य खूबियां भी मौजूद हैं। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है।एस-4 वाटरप्रूफ फोन पानी के अंदर करीब आधा घंटे तक बिना किसी दिक्कत के काम करने की क्षमता रखता है। Waterproof Samsung Galaxy S4 active officially announcedइसका एक्वा मोड ऑप्शन पानी के अंदर बेहतरीन इमेज लेने में इसकी मदद करता है। यह ऑपशन पानी में रहते हुए फोन की इमेज लेने की क्षमता को और बढ़ा देता है। आठ मेगापिक्सल के दमदार कैमरे के साथ यह न सिर्फ बेहतरीन इमेज ले सकता है बल्कि बेहतरीन वीडियो क्लिपिंग भी बना सकता है।इसके अंदर 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी मौजूद है। 19 क्वाड कोर प्रोसेसर से यह और दमदार बन जाता है। सैमसंग का एस-4 एंड्रोएड फोन की पांच इंच की एलसीडी टीएफटी स्क्रीन का रिजोल्यूशन 1080 पी है। यह फोन ब्ल्यू, ऑरेंज और ग्रे कलर में बाजार में उतारा जाएगा।

 

Comment: