भारत कैसे बने तकनीकी का केंद्र, गोष्ठी

नोएडा। औद्योगिक आवश्यकता के अनुरूप नवाचार, सत्तत एंव समर्थवान उत्पाद सेवा एंव प्राविधि को विकसित करने के लिए बृहस्पतिवार को विचार गोष्ठी आयोजित की जा रही है। यह आयोजन एआइसीटीई, सीआईआई, यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री कांग्रेस और एमटीयू की ओर से लोधी रोड़ दिल्ली स्थित इंडियन हैबिटेट सेंटर में किया जा रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही एआइसीटीई के प्रोफेसर एसएस मैंथा, डॉ. आरसी श्रीवास्तव और प्रोफेसर एसके काक भी अपने विचार व्यक्त करेंगे। विचार गोष्ठी में औद्यौगिक एवं तकनीकी रूप से कुशल मानव श्रम का विकास को विषय बनाया गया है।

Comment: