चुनाव की घोषणा होते ही बढ़ी पुलिस की सक्रियता

दादरी, नगर निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद पुलिस प्रशासन ने नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष व सभासद पद के दावेदारों की आपराधिक कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में खलबली मच गई है। गौरतलब है कि जिले की एकमात्र नगरपालिका परिषद के नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद व वार्ड सभासद के चुनाव को लेकर घमासान मचा रहता है। अध्यक्ष पद की दावेदारी करने वाले एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए साम, दाम, दंड, भेद व भाव का इस्तेमाल करते हैं। राजनैतिक दलों के लोग इस पद को महत्वपूर्ण मानते हैं। शासन व प्रशासन भी रणनीति बनाकर शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने की तैयारी में जुट गया है। चुनाव के समय शराब के अलावा नकली शराब भी अपना रंग दिखाती है। लोग आपसी रंजिश निकालने के लिए तरह तरह की योजनाएं बनाते हैं। छोटी-छोटी बातों पर छींटाकसी कर तिल का ताड़ बनाते हैं। परिणामस्वरूप यह रंजिश खून-खराबे में बदल जाती है। चुनाव में हर बार नए-नए प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमाने के लिए चुनाव मैदान में आते हैं। पूर्व चेयरमैन, वर्तमान चेयरमैन के अलावा नगर के अन्य दावेदारों की आपराधिक कुंडली खंगालने में पुलिस जुट गई है। पुलिस के इस अभियान से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में खलबली मच गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार का कहना है कि गौतमपुरी, ब्रह्मापुरी, नई आबादी, तुलसी विहार, दौलतराम कॉलोनी, ठाकुरान मोहल्ला व गढ़ी गांव समेत कई वार्डो को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।

Comment: