आकाश-4 की विशेषताओं को जल्द दिया जाएगा अंतिम रूप

सरकार कम कीमत वाले टैबलेट आकाश के चौथे संस्करण के लिए उसकी विशेषताओं को जल्द ही अंतिम रूप दे सकती है।इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी विभाग में सचिव जे. सत्यनारायण ने बताया कि विशेषताओं को लेकर मसौदा तैयार है, इसे औपचारिक रूप से समिति के समक्ष पेश किया जाएगा। हम इसके लिए उपयुक्त तारीख का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रौद्योगिकी विकास और लागत को नियंत्रण में रखने के मद्देनजर विशिष्ट बातों की रूपरेखा तैयार की गई है। आकाश का पहला संस्करण अक्टूबर 2011 में तथा दूसरा संस्करण पिछले साल जारी किया गया। सत्यनारायण ने कहा, ‘हमें बहुत सारी विशेषताओं को नहीं जोड़ना चाहिए जिससे लागत बढ़ जाए।Specifications for Aakash 4 to be finalised soon‘यह पूछे जाने पर कि क्या निजी कंपनियों ने देश में आकाश के विनिर्माण के लिए कारखाना लगाने को लेकर रुचि दिखाई है, उन्होंने कहा, ‘अब तक नहीं, लेकिन अगर हम विशेषताओं को अधिसूचित कर दें तो संभवत: और प्रस्ताव आएंगे।’

Comment: