कोतवाल धनसिंह के योगदान एवं अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति में भूमिका पर एक विस्तृत पुस्तक लिखी जाए : विवेक यादव आई.पी.एस.।

अट्ठारह सौ सत्तावन की विश्व प्रसिद्ध क्रांति में पुलिस की भूमिका एवं धनसिंह कोतवाल के योगदान हेतु इतिहास पुनर लेखन होगा।
तस्वीर सिंह चपराना

आज दिनांक 27. 11. 2021 को अमर शहीद श्री धनसिंह कोतवाल जी के जन्मदिवस को थाना सदर बाजार मेरठ में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाइन से सलामी गारद तथा पुलिस बैंड बुलवाकर सलामी दी गई तथा अमर शहीद धनसिंह कोतवाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मेरठ में सन 1857 की क्रांति के सूत्रधार अमर शहीद कोतवाल श्री धनसिंह का जन्म 27 नवंबर 1814 ईसवी में ग्राम पांचली खुर्द जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश में हुआ था । उनके पिता गांव के मुखिया श्री सालगराम उर्फ जोधा सिंह तथा माता श्रीमती मनभरी थी। 10 मई अट्ठारह सौ सत्तावन को अंग्रेजो के खिलाफ विश्व प्रसिद्ध क्रांति की शुरुआत कोतवाल श्री धनसिंह के नेतृत्व में मेरठ में हुई थी। क्रांति के समय धन सिंह मेरठ सदर थाना में कोतवाल थे ।देशभक्ति और राष्ट्रवाद उनमें कूट-कूट कर भरा था। धनसिंह कोतवाल अंग्रेजों से भारत को मुक्त कराने की देशव्यापी एवं क्षेत्रीय योजना का महत्वपूर्ण अंग बन चुके थे । उन्होंने क्रांति की योजना का मेरठ की पुलिस और आसपास के गांव में प्रसार कर विस्तारित किया तथा सभी का समर्थन प्राप्त कर मेरठ में क्रांति का नेतृत्व प्रदान किया। कोतवाल श्री धनसिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स, क्रांतिकारी भीड़ तथा विद्रोही सैनिकों ने मेरठ जेल पर हमला कर जेल को तोड़ दिया तथा जेल से 836 भारतीय कैदियों को छुड़ा लिया और जेल में आग लगा दी। मेरठ में अंग्रेजों को ढूंढ ढूंढ कर मारा तथा मारो फिरंगीओं का नारा लगा कर दिल्ली की ओर कूच किया।

इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक श्री विवेक यादव आई.पी.एस. ने कहा कि धनसिंह कोतवाल की शहादत एवं क्रांति में उनकी भूमिका, उनके राष्ट्रवाद तथा समर्पणता से मैं बहुत अधिक प्रभावित हूं तथा कोतवाल धनसिंह के योगदान एवं 1857 की क्रांति में भूमिका पर एक विस्तृत पुस्तक लिखी जाए ।जिससे पुलिस के साथ साथ जनसामान्य को भी कोतवाल धनसिंह एवं क्रांति में पुलिस की भूमिका की विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त हो सके।

धनसिंह कोतवाल के वंशज एवं शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना ने कहा कि अट्ठारह सौ सत्तावन की विश्व प्रसिद्ध क्रांति में पुलिस की भूमिका एवं धनसिंह कोतवाल के योगदान के लिए इतिहास पुनर्लेखन करना होगा । तभी अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति के असली नायको को इतिहास में वह स्थान प्राप्त हो सकेगा जिसके वास्तव में वह हकदार हैं ।
जन्मदिवस के इस अवसर पर अमर शहीद धनसिंह कोतवाल के वंशज तस्वीर सिंह चपराना, श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक श्री विवेक यादव आई.पी.एस., सी.ओ. ट्रैफिक श्री अमित कुमार राय, प्रतिसार निरीक्षक श्री मुकेश कुमार रावत एवं प्रभारी निरीक्षक श्री देव सिंह रावत, थाना सदर बाजार के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण एवं कैप्टन सुभाष चंद, पूर्व डीएसपी बीएस बोतला, प्रोफेसर डॉ विजेंद्र सिंह, कैप्टन रमेश, प्रधान जहान सिंह जेवरी, ब्रहम पाल सिंह लखवाया, गुलबीर सिंह पार्षद, श्री प्रदीप पावटी पार्षद, इंस्पेक्टर जयद्रथ, इंजीनियर सुरेंद्र वर्मा, शोध संस्थान की महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमती सिम्मी भाटी , प्रोफेसर देवेश चंद्र शर्मा , प्रोफेसर डॉक्टर विवेक त्यागी, प्रोफेसर डॉक्टर नवीन गुप्ता , श्री प्रताप सिंह , डॉ राकेश कुमार आर्य, डॉ विपिन कुमार त्यागी, डॉ राकेश कुमार राणा , समाजसेवी श्री चरण सिंह, प्रधानाचार्य श्री संजीव नागर , डॉ किरण सिंह, प्रधानाचार्य श्री संजीव कुमार, इंस्पेक्टर गजे सिंह , महिपाल सिंह तोमर , श्री सहीराम राणा , इंजीनियर प्रदीप कुमार, नितिन बंसल, गौतम प्रजापति, सागर सहित बड़ी संख्या में गण सामान्य गण विद्वान जन उपस्थित रहे।

Comment: