इतिहास और ज्ञान-विज्ञान का है अन्योन्याश्रित संबंध : राकेश आर्य

नई दिल्ली । ( अजय आर्य ) राष्ट्रीय प्रेस महासंघ के प्रथम अधिवेशन में स्वागत भाषण करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार आर्य ने कहा कि ज्ञान विज्ञान का इतिहास से अन्योन्याश्रित संबंध है उन्होंने कहा कि हमारे ऋषियों ने प्राचीन काल में जितने भी वैज्ञानिक आविष्कार किए या मानव जीवन को इस संसार की कीचड़ से निकालकर मोक्ष के परम आनंद तक का मार्ग समझाया , वह सब भी इतिहास का एक अनिवार्य अंग है । जब तक हमारे ऋषियों के इस महान परिश्रम और उद्यम को नई पीढ़ी के सामने इतिहास के माध्यम से प्रस्तुत नहीं किया जाएगा तब तक इतिहास अपूर्ण ही कहा जाएगा।

डॉ आर्य ने कहा कि भारत का गौरवपूर्ण इतिहास लेखन तभी संभव है जब राष्ट्रवादी सोच के पत्रकार , लेखक , इतिहासकार , कवि और साहित्यकार पैदा किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस महासंघ का उद्देश्य भी यही है।

राष्ट्रीय प्रेस महासंघ के अध्यक्ष के रूप में डॉ आर्य ने प्रस्ताव रखा कि नई दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ किया जाए । जिससे भारत के गौरवपूर्ण अतीत को समझने में हमारी युवा पीढ़ी को सहायता मिलेगी ।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के पुराने किले को भी पांडवों की महाभारत कालीन स्मृतियों को समर्पित करने के लिए वहां पर विशेष रूप से ऐसा चित्रण किया जाए जिससे उन स्मृतियों को सजीवता प्रदान की जा सके । जिसका अनुमोदन वीर सावरकर फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष धर्मचंद पोद्दार द्वारा किया गया ।

Comment: