धर्मान्तरण रोकने का सख्त कानून बनना चाहिए

धर्मान्तरण पर संसद मे चर्चा होनी चाहिए

    अखण्ड भारत मोर्चा द्वारा अपने संस्थापक एवं पूर्व सांसद श्री बी.एल.शर्मा ‘प्रेम सिंह शेर’ के जन्म दिवस व मोर्चा के स्थापना दिवस पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महामडंलेश्वर अनूभूतानन्द जी एवं महंत नवल किशोर रामायणी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा.सुब्रमण्यन स्वामी ने इस मौके पर धर्म परविर्तन पर बोलते हुऐ कहा कि स्वतंत्रता के तुरन्त बाद ही धर्म परिवर्तन पर सख्त कानून बनाने की अवश्यकता थी जिसे अब पुरा किया जाना चाहिए ओर संसद मे बिल पारित करके चर्चा करवानी चाहिए। मुख्य वक्ता पूर्व सांसद श्री बी.एल.शर्मा ‘प्रेम सिंह शेर’ ने कहा आजादी के ऐवज मे हमे महजब के आघार पर बंटवारा झेलना पड़ा है उसके बाद भी भारत मे बढे स्तर पर धर्मान्तरण हुआ है यदि धर्मान्तरण पर रोक लगाने वाला कानून आजादी के बाद बन गया होता तो आज कश्मीर, केरल, असम, पश्चमी उतर प्रदेश आदि क्षेत्रों मे हिन्दू अल्पसंख्यक होने के कागार पर नही पहुंचता। श्री प्रेम ने कहा कि धर्मान्तरण को रोकने के लिए सख्त कानून बनना चाहिए। अखण्ड भारत मोर्चा के अध्यक्ष श्री संदीप आहूजा ने कहा कि मजहब व मिशिनरी को अपनाने वाले लाखों लोग घर-वापसी के लिए तैयार बैठें है श्री आहूजा ने कहना था आज अवश्यता है धर्मान्तरण और घर-वापसी के भेद को समाज मे बताने की जिसकी चर्चा संसद के अतिरिक्त समाज मे भी होनी चाहिए। कार्यक्रम मे स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती, रा.स्व.संघ सहसंचालक श्री आलोक कुमार, आदि वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।

     समारोह मे प्रमुख रुप से मोर्चा के महामंत्री श्री दीपक सिंह, उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र जरयाल, श्री हरिनरायण सारस्वत, कोषाध्यक्ष श्री कमल वासन, मंत्री श्री भारतभूषण अलावादी, श्रीमती राजश्री आहूजा, श्रीमती चेतना शर्मा के अतिरिक्त श्री योगेश गोडिया, श्री चन्द्रकांत अरोड़ा, श्री विशाल अरोड़ा, श्रीमती शशी शर्मा, श्री झाब्बू लाल, श्री अशोक चैधरी के अतिरिक्त सनातन धर्म यमुनापार के प्रधान श्री राजेश गौड, हिन्दू हेल्प लाईन के श्री दीपक कुमार, रा.स्व.संघ विभाग सहसंचालक श्री प्राणनाथ, रा.स्व.संघ विभाग कार्यवाह श्री विपिन शर्मा, विहिप के श्री गुरदीन प्रसाद, श्री रामपाल सिंह यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

    अखण्ड भारत मोर्चा के संस्थापक एवं पूर्व सांसद श्री बी.एल.शर्मा ‘प्रेम सिंह शेर’ के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी , विश्व हिन्दू परिषद् के अतिरिक्त विभिन्न समाजिक संगठनों के नेताओं व विधायकों, निगम पार्षदों का तांता लगा रहा है।

Comment: